अमर उजाला
Sat, 15 July 2023
टीना डाबी ने अलविदा कहते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'जैसलमेर, आपकी याद आएगी'
डाबी ने कहा- मैं जैसलमेर से ज्ञान का खजाना लेकर निकल रही हूं, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी
जैसलमेर कलेक्टर, आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गईं हैं, वो मां बनने वाली हैं
कुछ महीने के बाद उनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजेगी
2015 बैच की टॉपर IAS टीना डाबी ने IAS प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है
दूसरी शादी के बाद अब उनके घर पर खुशखबरी आने वाली है
इस मंदिर में तीन युगों से जल रही शिव-पार्वती के मिलन की साक्षी अखंड ज्योति