अमर उजाला
Wed, 14 June 2023
राजस्थान के बाड़मेर जिले में अचानक बदले मौसम के बाद रेतीले बवंडर ने पूरे शहर को अपने आगोश में ले लिया था
धूल भरी आंधी से दिन में रात जैसा माहौल बन गया, बालोतरा उपखंड में तेज बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गया था
दिन में भीषण गर्मी और शाम को ग्रामीण इलाकों में हो रही बारिश व ओलावृष्टि से लोग परेशान रहे
बाड़मेर शहर में रेतीला बवंडर प्रवेश होते ही अंधेरा छा गया, शहर की सड़कों पर चल रहे वाहनों के पहिए थम गए
करीब आधे घंटे बाद रेतीला बवंडर चौहटन-गुड़ामालानी की तरफ बढ़ा, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली
तूफानी बारिश से कई जगह विद्युत पोल धराशाई हो गए, कई पेड़ जमींदोज हो गए, जिससे विद्युत सप्लाई चरमरा गई
NEET में रैंक-10 किसकी, TOP-50 में KOTA के 50 छात्र