ट्विटर की नई सीईओ बनीं लिंडा याकारिनो कौन हैं? एलन मस्क ने ऐलान किया है कि लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई सीईओ होंगी। लिंडा साल 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल मीडिया के साथ जुड़ी हैं। वर्तमान में लिंडा एनबीसी यूनिवर्सल में विज्ञापन विभाग की प्रमुख हैं। इससे पहले लिंडा केबल मनोरंजन और डिजिटल विज्ञापन बिक्री विभाग का नेतृत्व कर चुकी हैं। लिंडा याकरिनो के पास विज्ञापन और डिजिटल मार्केटिंग में 19 वर्ष का लंबा अनुभव है। लिंडा ने पेन स्टेट यूनिवर्सिटी से लिबरल आर्ट और टेली कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। लाइफस्टाइल