मदर्स डे पर करें इन 5 मां को सलाम हर मां खास है लेकिन कुछ भारतीय माएं सभी के लिए प्रेरणा हैं और अपनी मातृत्वता के कारण सम्मान की हकदार हैं। पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने दो बच्चियों को गोद लिया और उन्हें मां का प्यार दिया। अभिनेत्री नीना गुप्ता ने बिना शादी किए बेटी को जन्म दिया और समाज की परवाह किए बिना अकेले ही उसे पाला। उर्वशी ढोलकिया ने दो जुड़वा बेटों की परवरिश अकेले ही की, साथ ही अपने एक्टिंग करियर को भी जारी रखा। छह बार विश्व चैंपियन बनीं मैरीकॉम के 4 बच्चे हैं, लेकिन ममता और करियर दोनों को ही वह बखूबी संभाल रही हैं। अभिनेत्री रवीना टंडन की तीन बेटियां हैं, जिसमें से दो बच्चियों को अभिनेत्री ने गोद लिया है। लाइफस्टाइल