आश्विन माह के पहले प्रदोष पर इस मुहूर्त में करें महादेव की पूजा

अमर उजाला

Thu, 18 September 2025

Image Credit : Adobe Stock

19 सितंबर को आश्विन माह का पहला प्रदोष व्रत रखा जा रहा है
 

Image Credit : Adobe Stock

मान्यता है कि इस दिन पूजा-अर्चना और उपवास रखने से साधक को मानसिक शांति की प्राप्ति होती हैं
 

Image Credit : freepik

इसके अलावा जीवन पर महादेव की विशेष कृपा भी बनी रहती है
 

Image Credit : freepik

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए एक अवसर के समान माना जाता है
 

Image Credit : freepik

यदि इस दिन उन्हें केवल बेलपत्र चढ़ाया जाए, तो सभी इच्छाएं पूरी होती हैं
 

Image Credit : freepik

  • वहीं आश्विन माह के पहले प्रदोष पर शाम 06 बजकर 21 मिनट से लेकर 08 बजकर 43 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है
  • इस अवधि में पूजा के साथ जरूरतमंदों को अन्न या वस्त्रों का दान करें, इससे भाग्योदय होता है

Image Credit : freepik

9 या 10 इस बार कितने दिन की होगी शारदीय नवरात्रि ?

freepik
Read Now