दिवाली पूजा के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति का क्या करें? दिवाली के दौरान हम अपने घर लक्ष्मी-गणेश जी की नई मूर्ति खरीद कर लाते हैं और उनका पूजन करते हैं लेकिन अक्सर लोग इन मूर्तियों को उठाकर कहीं भी रख देते हैं, आइये जानते हैं दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार के बाद इन मूर्तियों का क्या करें और कैसे हटाएं गणेश-लक्ष्मी की नई मूर्तियां आने के बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर उनकी पूजा करनी चाहिए हालांकि, पुरानी मूर्तियों को पूजा वाले स्थान पर ही रहने दें, भाई दूज के बाद नई मूर्तियों को चौकी पर से हटाएं पुरानी मूर्तियों की श्रद्धा पूर्वक प्रार्थना करें, इसके बाद पुरानी मूर्तियों की रोली अक्षत, खील-बताशे, पुष्प, मिष्ठान चढ़ाकर पूजा करें आरती करें, इसके बाद नई मूर्ति को वहां पर रख दें और पुरानी मूर्ति को पूजा के स्थान से हटा दें, हटाने के बाद मिट्टी की मूर्ति का नदी में विसर्जन करें दिवाली