अमर उजाला
Mon, 28 October 2024
लक्ष्मी माता को धन, समृद्धि, भाग्य और सुंदरता के अवतार की देवी माना जाता है
दिवाली पर लक्ष्मी माता के चरण चिन्ह लगाने के पीछे मान्यता है कि ये माता के घर में आने का प्रतीक है
अक्सर लोग माता लक्ष्मी की चरण पादुका घर के मुख्य दरवाजे पर लगाते हैं
लेकिन क्या घर के दरवाजे पर लक्ष्मी चरण लगाने सही हैं
आइए जानते हैं
लक्ष्मी जी के चरण, चावल के आटे या आलता से बनाना बहुत ही शुभ माना जाता है
हमेशा घर के अंदर की तरफ आते हुए चरण ही लगाने चाहिए
गलती से भी बाहर जाते हुए चरण नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि इससे लक्ष्मी बाहर की तरफ चली जाती हैं
धनतेरस की तिथि को लेकर न हो कंफ्यूज, यहां जानें पूजा मुहूर्त