कब है साल 2026 का पहला प्रदोष व्रत ?

अमर उजाला

Mon, 22 December 2025

Image Credit : Adobe Stock

  • पौष माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 31 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 47 मिनट पर शुरु होगी।
  • इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को देर रात 10 बजकर 22 मिनट पर होगा

Image Credit : Adobe Stock

ज्योतिष गणना की मानें, तो 1 जनवरी को प्रदोष व्रत मान्य होगा, जो पौष माह का अंतिम और साल 2026 का पहला प्रदोष व्रत होगा
 

Image Credit : freepik

चूंकि इस दिन नववर्ष का पहला दिन है, इसलिए इस तिथि का महत्व और भी कई गुना बढ़ गया है
 

Image Credit : freepik

  • इस तिथि पर महादेव की पूजा-अर्चना करने से लेकर दान-दक्षिणा जैसे कार्य करने का साधक को मनचाहा फल मिल सकता है
  • यही नहीं शिव परिवार की कृपा, करियर में तरक्की, धन लाभ और मनचाहा साथी पाने जैसी कामनाएं पूरी होती है

Image Credit : freepik

  • इस दिन गुरुवार का संयोग होने के कारण विष्णु जी की उपासना भी लाभकारी हो सकती हैं
  • मान्यता है कि, गुरु प्रदोष पर पूजा-पाठ जैसे कार्य करने पर शिव जी और भगवान विष्णु दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है

Image Credit : freepik

  • ज्योतिषियों के मुताबिक, साल के पहले दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ रवि योग का निर्माण भी हो रहा है, जो बेहद लाभकारी है
  • वहीं चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेंगे, जिससे राशियों पर भी उनका शुभ असर बना रहेगा

Image Credit : Adobe Stock

कब है साल 2025 की अंतिम एकादशी ?

adobe stock
Read Now