अमर उजाला
Tue, 9 September 2025
संतान की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महिलाएं जीवित्पुत्रिका व्रत रखती है, जिसे आम बोलचाल में जितिया व्रत भी कहते हैं
पंचांग के मुताबिक यह व्रत आश्विन मास की अष्टमी तिथि को रखा जाता है
इस दिन महिलाएं संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए उपवास रखती हैं
साल 2025 में इसका आरंभ 13 सितंबर से नहाय-खाय के साथ होगा और 14 सितंबर को महिलाएं जीवित्पुत्रिका व्रत रखेंगी
फिर 15 सितंबर को व्रत का पारण कर व्रत संपन्न किया जाएगा
मान्यताओं के मुताबिक जीवित्पुत्रिका व्रत संतान के कल्याण और उसके सुखमय जीवन के लिए अत्यंत लाभकारी होता है
इसके प्रभाव से संतान को कष्टों से मुक्ति भी प्राप्त होती है
प्रदोष व्रत पर अपनी राशि अनुसार करें इन चीजों का दान