अमर उजाला
Thu, 8 January 2026
प्रयागराज के पवित्र संगम तट पर माघ मेला लगता है, जिसे गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम तट पर आयोजित किया जाता है।
यह दिव्य मेला पौष महीने की पूर्णिमा तिथि से प्रारंभ होता है और महाशिवरात्रि तक इसकी रौनक बनी रहती है
वर्तमान में यह मेला जारी है और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी 2026 को यहां दूसरा प्रमुख स्नान किया जाएगा
शास्त्रों के अनुसार, माघ मेले के दौरान ब्रह्म मुहूर्त में गंगा में स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है
मकर संक्रांति पर, ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:51 बजे से 5:44 बजे तक रहेगा, जिसे भक्तों के लिए स्नान और ध्यान करने का सबसे शुभ समय माना जाता है
वहीं तीसरा मुख्य स्नान मौनी अमावस्या को 18 जनवरी 2026 के दिन पड़ेगा, जिसे सबसे महत्वपूर्ण स्नानों में से एक माना जाता है
कब है साल 2026 की पहली एकादशी ?