अमर उजाला
Fri, 2 January 2026
हिंदू कैलेंडर के 11वें महीने यानी माघ की पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है
आइए जानते हैं कि साल 2026 में माघी पूर्णिमा किस दिन मनाई जाएगी
मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर व्रत, तप और दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है
साथ ही तर्पण के लिए भी यह तिथि बेहद शुभ और फलदायी मानी गई है
दृक पंचांग के अनुसार माघ मास की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 1 फरवरी 2026, रविवार को सुबह 05:52 बजे से होगा
इसका समापन 2 फरवरी 2026, सोमवार को सुबह 03:38 बजे होगा
ऐसे में 1 फरवरी रविवार के दिन माघी पूर्णिमा मनाई जाएगी
स्नान-दान और धार्मिक अनुष्ठान इसी दिन करना श्रेष्ठ और फलदायी माना जाएगा
कब मनाई जाएगी पौष पूर्णिमा ?