अमर उजाला
Fri, 14 February 2025
लेकिन शिव-पार्वती की विशेष कृपा पाने के लिए महाशिवरात्रि पर उनकी पूजा अवश्य करनी चाहिए
मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर शिव जी की पूजा करने से प्रेम जीवन की समस्याएं समाप्त होती हैं
ऐसे में आइए इस तिथि पर पूजा का मुहूर्त जानते हैं
ब्रह्म मुहूर्त- 26 फरवरी को प्रात: काल में 05:17 से लेकर 06:05 मिनट तक
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 06:29 से रात 09 बजकर 34 मिनट तक
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय - रात 09:34 से 27 फरवरी सुबह 12 बजकर 39 मिनट तक
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - 27 फरवरी को रात 12:39 से सुबह 03 बजकर 45 मिनट तक
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - 27 फरवरी को सुबह 03:45 से 06 बजकर 50 मिनट तक
क्यों मनाई जाती है महाशिवरात्रि?