अमर उजाला
Fri, 30 January 2026
फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि मनाई जाती है
मान्यता है कि, इसी पावन तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का दिव्य विवाह संपन्न हुआ था
इस दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के दुखों का अंत होता है और प्रेम जीवन सुखमय बनता है
इस साल महाशिवरात्रि का व्रत 15 फरवरी 2026 को रखा जाएगा और इस तिथि पर सुबह 7 से शाम 7 बजकर 48 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा
इस दिन शिवलिंग पर दूध-जल चढ़ाने से मनचाहा साथी पाने की कामना भी शीघ्र पूरी होती हैं
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय - शाम 06:39 से 09:45
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय -शाम 09:45 से 12:52
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय - सुबह 12:52 से 03:59
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय - सुबह 03:59 से 07:06
जनवरी में कब रखा जाएगा जया एकादशी व्रत ?