प्रदोष व्रत पर करें ये तीन उपाय, सभी इच्छाएं होंगी पूरी

अमर उजाला

Wed, 7 May 2025

Image Credit : freepik

  • हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है
  • वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में यह व्रत 9 मई 2025 के दिन रखा जा रहा है

Image Credit : freepik

  • इस तिथि पर हस्त नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बन रहा है
  • इस संयोग में कुछ खास उपाय करने से महादेव की कृपा प्राप्त हो सकती है

Image Credit : freepik

  • इसके अलावा वैवाहिक जीवन में मधुरता और मनोवांछित फलों की प्राप्ति भी संभव है
  • आइए इन उपायों को जानते हैं

Image Credit : freepik

  • प्रदोष व्रत पर शिव जी का तांबे के पात्र में गंगाजल, हरी मूंग की दाल, कनेर के फूल, गुड़, बेलपत्र और शहद से अभिषेक करें
  • मान्यता है कि इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सभी इच्छाएं पूरी करते हैं

Image Credit : freepik

इस दिन शिवलिंग पर गुड़ अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक के प्रेम जीवन की समस्याएं समाप्त होती हैं
 

Image Credit : freepik

प्रदोष व्रत पर मां पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें, इससे घर में बरकत और खुशियां आती हैं

Image Credit : अमर उजाला

यहां जानें सभी एकादशी व्रत और उनके नाम

adobe stock
Read Now