करवा चौथ पर संकष्टी चतुर्थी का व्रत, जानें महत्व और शुभ मुहूर्त

अमर उजाला

Thu, 9 October 2025

Image Credit : अमरउजाला

  • हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। 
  • कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्तूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होगी

Image Credit : freepik

  • इस तिथि का समापन 10 अक्तूबर को शाम 7 बजकर 38 मिनट पर होगा।
  • उदयातिथि के मुताबिक संकष्टी चतुर्थी का व्रत 10 अक्तूबर को रखा जाएगा और इस दिन करवा चौथ का पर्व भी मनाया जाएगा।

Image Credit : freepik

मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि, व्यापार में लाभ और करियर को नई दिशा मिलती हैं
 

Image Credit : freepik

चूंकि गणेश जी बुद्धि के दाता माने जाते हैं, इसलिए छात्रों के लिए यह दिन और भी खास होता है
 

Image Credit : freepik

इस दिन प्रभु को मोदक का भोग लगाने पर शिक्षा में अच्छे परिणाम, करियर की समस्याएं दूर और सभी प्रयासों का फल साधक को मिलता है
 

Image Credit : अमर उजाला

  • इस बार कार्तिक संकष्टी चतुर्थी पर कृत्तिका नक्षत्र बन रहा है, जो शाम 5 :31 मिनट तक है और इसपर सिद्ध योग का संयोग भी रहने वाला है
  • शुभ मुहूर्त-सुबह 11:44 से 12:31 मिनट तक रहेगा

Image Credit : freepik

मान्यता है कि इस योग में गणेश जी की पूजा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं और मन में सकारात्मकता आती हैं

Image Credit : freepik

18 या 19 अक्तूबर कब है धनतेरस ?

freepik
Read Now