संकष्टी चतुर्थी पर इन उपायों को करने से होगी कार्यक्षेत्र में तरक्की

अमर उजाला

Tue, 15 April 2025

Image Credit : freepik

इस बार यह पर्व विकट संक्रष्टि के रूप में 16 अप्रैल को मनाया जाएगा

Image Credit : freepik

वैशाख माह में संक्रष्टि चतुर्थी 16 अप्रैल को दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर शुरू होकर 17 अप्रैल दोपहर 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगी
 

Image Credit : freepik

वैदिक पंचांग के अनुसार संकष्टी चतुर्थी पर अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है

Image Credit : freepik

यदि आपका मकान दक्षिण मुखी है तो 16 अप्रैल को अपने मुख्य द्वार के मध्य में आगे और पीछे एक-दूसरे से मिले हुए गणेश जी की फोटो या मूर्ति लगाएं 

Image Credit : PTI

गुप्त शत्रु  परेशान कर रहे हैं तो दुकान या ऑफिस पर पश्चिम या ईशान कोण में गणेश जी की बायीं ओर सूंड वाली मूर्ति रखें

Image Credit : adobe stock

गणेश जी की बड़े पेट वाली मूर्ति यदि घर में स्थापित की जाये तो घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती 

Image Credit : PTI

हनुमान जन्मोत्सव पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग

freepik
Read Now