अमर उजाला
Tue, 8 July 2025
साल 2025 में सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है
इस दौरान शिव भक्तों को चार सावन सोमवार मिलेंगे, जिनमें शिव पूजन करना बेहद शुभ होता है
मान्यता है कि सावन सोमवार पर महादेव की उपासना और उपवास रखने से जीवन में सदैव सुख-समृद्धि वास करती हैं
यही नहीं लंबे समय से अटके काम पूरे और सेहत से जुड़ी दिक्कतें भी दूर होती हैं
दरअसल, सावन में महादेव की पूजा में विशेष रूप दूध का उपयोग किया जाता है
सावन सोमवार के व्रत में न करें ये पांच गलतियां