जानें कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ में क्या होता है अंतर?
अमर उजाला
Fri, 6 December 2024
Image Credit : Adobe Stock
भारतीय संस्कृति और परंपराओं में कुंभ मेले का अत्यधिक विशेष महत्व है
Image Credit : Adobe Stock
साल 2025 में महाकुंभ 13 जनवरी से आरंभ हो रहा है और 26 फरवरी 2025 को इसका समाप्त होगा। यह कुंभ मेला पूरे 45 दिनों तक चलेगा
Image Credit : Adobe Stock
अक्सर लोगों के इनके बीच कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्णकुंभ और महाकुंभ को लेकर काफी दुविधा रहती है
Image Credit :
कुंभ मेला
कुंभ मेला हर 12 वर्ष में आयोजित होता है और इसे चारों तीर्थ स्थलों पर बारी-बारी से मनाया जाता है
Image Credit : Adobe Stock
अर्धकुंभ मेला
अर्धकुंभ मेला हर 6 वर्ष के अंतराल पर आयोजित किया जाता है। यह भारत में सिर्फ दो जगहों हरिद्वार और प्रयागराज में लगता है
Image Credit : Adobe Stock
पूर्णकुंभ मेला
पूर्णकुंभ 12 साल में एक बार लगता है। पूर्णकुंभ मेला केवल प्रयागराज में आयोजित होता है। इस बार यानी 2025 में 12 साल बाद प्रयागराज में पूर्णकुंभ लगने वाला है
Image Credit : Adobe Stock
महाकुंभ मेला
महाकुंभ की बात करें तो यह 144 साल में सिर्फ एक ही बार लगता है। इसका आयोजन केवल प्रयागराज में होता है