अमर उजाला
Fri, 11 October 2024
दिवाली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं इस बार दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी
दिवाली से पहले कई लोग नई चीजों की खरीदारी करते हैं
लेकिन इस दौरान कुछ चीजों को घर नहीं लाना चाहिए अन्यथा इसका हमारे जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है
दिवाली से पहले टुटा हुआ सामान जैसा की शीशा, फर्नीचर या कोई दूसरा खराब सामान बिकुल भी घर नहीं लाना चाहिए
काली वस्तुएं नकारात्मकता को आकर्षित करती है इसलिए काली वास्तु को घर बिलकुल ना लाएं
इसके अलावा सेकंड-हैंड वस्तुएं, नुकीली वस्तुएं जैसे चाकू या कैंची और नकारात्मक वस्तुओं को घर लाने से बचें
कितने तीर खाने के बाद हुई थी रावण की मृत्यु