भूलकर भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 8 चीजें कभी भी तुलसी की पत्तियों का प्रयोग भगवान शिव की पूजा नहीं करना चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता है। शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाना वर्जित माना जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि हल्दी स्त्री से संबंधित वस्तु होती है और शिवलिंग को पुरुष तत्व का प्रतीक माना जाता है। शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय दूध व जल में काले तिल डालकर कभी नहीं चढ़ाना चाहिए। भगवान शिव को भूलकर भी टूटा हुआ चावल ना चढ़ाएं, क्योंकि टूटा चावल अपूर्ण और अशुद्ध होता है शिव भगवान की पूजा में नारियल चढ़ा सकते हैं लेकिन शिवलिंग पर नारियल पानी नहीं चढ़ाना चाहिए। शिवलिंग पर कभी भी केतकी के फूल नहीं चढ़ाने चाहिए। इसे भी शुभ नहीं माना जाता है। सिंदूर या कुमकुम से भगवान शिव की पूजा न करें, शिव पुराण में ऐसा करने की मनाही है। महादेव को कभी भी शंख से जल अर्पित नहीं करना चाहिए, क्योंकि भगवान शिव ने शंखचूड़ नामक असुर का वध किया था। शिवलिंग