अमर उजाला
Thu, 27 March 2025
मान्यता है कि इस दिन देवी की उपासना से साधक के धन में वृद्धि और कार्यों में मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती हैं
इस दौरान देवी के शक्तिशाली मंत्रों का जाप और भी लाभकारी हैं
कहते हैं कि यदि सच्चे भाव से शुक्रवार को मां लक्ष्मी के मंत्रों का जप किया जाए, तो साधक को वैवाहिक सुख प्राप्त होता है
ऐसे में आइए इन मंत्रों को जानते हैं...
लक्ष्मी जी का बीज मंत्र
'ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।'
श्री लक्ष्मी महामंत्र
'ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।'
ऊँ महालक्ष्म्यै नमो नमः । ऊँ विष्णुप्रियायै नमो नमः ।।
ऊँ धनप्रदायै नमो नमः । ऊँ विश्वजन्नयै नमो नमः ।।
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी ॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
मंदिर से आने के बाद भूलकर भी न करें ये काम