गणेश विसर्जन के बाद दुर्वा और नारियल का क्या करना चाहिए?

अमर उजाला

Fri, 13 September 2024

Image Credit : PTI

गणेश चतुर्थी पर जो कलश स्थापित किया है विसर्जन के बाद उसका जल पूरे घर में छिड़कना चाहिए
 

Image Credit : PTI

ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है 
 

Image Credit : freepik

गणेश विसर्जन के दिन गणपति जी को पूजा में दूर्वा अर्पित करें और विसर्जन के दौरान थोड़ी सी दूर्वा बचा लें
 

Image Credit : freepik

इसके बाद इसे धन स्थान या तिजोरी में रख दें कहते हैं इससे धन की कभी कमी नहीं होती और पैसों की तंगी दूर हो जाती है
 

Image Credit : freepik

गणेश विसर्जन के समय कलश पर रखा नारियल फोड़ें फिर इसे सभी में बांट दें
 

Image Credit : freepik

इस दिन गणेश उत्सव के 10 दिन पूरे होते हैं बप्पा अपने भक्तों को आशीर्वाद लेकर अपने लोक लौट जाते हैं
 

Image Credit : freepik

रविवार के दिन करें ये उपाय, खुशियों से भर जाएगा जीवन

freepik
Read Now