जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को लगाएं ये भोग प्रसाद में कन्हैया को मक्खन मिश्री बहुत पसंद है जन्माष्टमी पर विशेष तौर पर धनिया पंजीरी बनाई जाती है. कान्हा को भोग लगाने के बाद इसी प्रसाद से व्रत खोलते हैं और बांटी जाती है आटे की पंजीरी लड्डू गोपाल को बहुत पसंद है, इसलिए धनिया और आटे दोनों की पंजीरी का भोग कान्हा को जरूर लगाएं जन्माष्टमी पर कन्हैया को मखाने और मेवे वाली खीर का भोग लगाएं पंचामृत के बिना कान्हा की पूजा अधूरी होती है इस दिन पंचामृत से लड्डू गोपाल का अभिषेक किया जाता है और फिर प्रसाद रूप में इसे बांटा जाता है जन्माष्टमी