अमर उजाला
Thu, 10 October 2024
नवरात्रों में बिना नारियल की पूजा अधूरी मानी जाती है और फल की प्राप्ति नहीं होती
नवरात्रि में कलश स्थापना के दिन कलश पर आम के पत्ते के साथ नारियल भी रखा जाता है
बहुत लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि इस नारियल का पूजा के बाद क्या करें, आइए जानते हैं
9 दिनों तक देवी की पूजा के बाद नारियल पर देवी की कृपा होती है, जिससे यह नारियल विशेष रूप से शुभ बन जाता है
इसलिए अष्टमी या नवमी की पूजा के बाद नारियल का प्रसाद नौ कन्याओं को देना बहुत शुभ माना जाता है
साथ ही आप परिवार के साथ इस नारियल को जरूर ग्रहण करें
कन्या पूजन में कितनी कन्या होनी चाहिए? जानिए क्या कहता है नियम