अमर उजाला
Sat, 3 January 2026
हिंदू धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना गया है
तुलसी को छूने और तोड़ने से जुड़े कई नियम शास्त्रों में बताए गए हैं
रात के समय तुलसी तोड़ने या छूने की मनाही होती है
रविवार, एकादशी और ग्रहण जैसे दिनों में भी तुलसी नहीं तोड़नी चाहिए
मान्यता है कि रात में तुलसी तोड़ने से विष्णु और लक्ष्मी अप्रसन्न होते हैं
इससे मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं
वैज्ञानिक रूप से भी रात में पौधों की ऊर्जा और औषधीय गुण कम हो जाते हैं
इसलिए तुलसी की पूजा और पत्तियां तोड़ना सुबह का समय सर्वोत्तम माना गया है
तकिए के नीचे पैसे रखने से क्या सच में मिलता है लाभ ?