अमर उजाला
Thu, 27 March 2025
19 साल की फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा इयाला टेनिस की दुनिया की नई सनसनी बन चुकी हैं
मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल में उन्होंने तीन ग्रैंडस्लैम चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई
बुधवार को क्वार्टर फाइनल में इयाला ने विश्व नंबर दो इगा स्वियातेक को हराकर तहलका मचा दिया। स्वियातेक पांच फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं
विश्व रैंकिंग में 140वें स्थान पर काबिज इयाला डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं।
इयाला सेमीफाइनल में पहुंचने तक के अभियान में स्वियातेक से पहले वोलीनेट्स, ओस्टापेंको, मेडिसन कीज और पाउला बडोसा तक को हरा चुकी हैं
ओस्टापेंको फ्रेंच ओपन और मेडिसन कीज ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम का खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन इयाला के आगे नहीं टिक सकीं
वह कई फैशन मैगजीन के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं और उनकी क्यूटनेस के सभी कायल हैं
इयाला ने राफेल नडाल अकेडमी से टेनिस सीखा है और वह नडाल और उनके चाचा टोनी नडाल से टेनिस के गुर सीख चुकी हैं
अगर वह मियामी ओपन जीतने में कायमाब रहती हैं तो वह आने वाले समय में और भी बड़े खिताब के लिए दावेदारी पेश कर सकती हैं
प्यार और फिर शादी...लड़कियों को जीवनसाथी बनाने वाली 16 महिला क्रिकेटर्स