19 साल की नई टेनिस सनसनी, खूबसूरती में किसी अभिनेत्री से कम नहीं एलेक्जेंड्रा

अमर उजाला

Thu, 27 March 2025

Image Credit : instagram @alex.eala

19 साल की फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा इयाला टेनिस की दुनिया की नई सनसनी बन चुकी हैं

Image Credit : Instagram @alex.eala

मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल में उन्होंने तीन ग्रैंडस्लैम चैंपियन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

Image Credit : Instagram @alex.eala

बुधवार को क्वार्टर फाइनल में इयाला ने विश्व नंबर दो इगा स्वियातेक को हराकर तहलका मचा दिया। स्वियातेक पांच फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन जीत चुकी हैं

Image Credit : Instagram @alex.eala
अब सेमीफाइनल में उनका सामना विश्व नंबर चार जेसिका पेगुला से शुक्रवार को होगा। 
Image Credit : Instagram @alex.eala

विश्व रैंकिंग में 140वें स्थान पर काबिज इयाला डब्ल्यूटीए 1000 टूर्नामेंट के अंतिम आठ में पहुंचने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं। 

Image Credit : Instagram @alex.eala

इयाला सेमीफाइनल में पहुंचने तक के अभियान में स्वियातेक से पहले  वोलीनेट्स, ओस्टापेंको, मेडिसन कीज और पाउला बडोसा तक को हरा चुकी हैं

Image Credit : Instagram @alex.eala

ओस्टापेंको फ्रेंच ओपन और मेडिसन कीज ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंडस्लैम का खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन इयाला के आगे नहीं टिक सकीं

Image Credit : Instagram @alex.eala
इयाला खूबसूरती में किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं और वह इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करती रहती हैं
Image Credit : Instagram @alex.eala

वह कई फैशन मैगजीन के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं और उनकी क्यूटनेस के सभी कायल हैं

Image Credit : Instagram @alex.eala

इयाला ने राफेल नडाल अकेडमी से टेनिस सीखा है और वह नडाल और उनके चाचा टोनी नडाल से टेनिस के गुर सीख चुकी हैं

Image Credit : Instagram @alex.eala
इयाला का फैशन सेंस भी बिल्कुल उनकी टेनिस की तरह खूबसूरत है। इंस्टाग्राम पर उनके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
Image Credit : instagram @alex.eala

अगर वह मियामी ओपन जीतने में कायमाब रहती हैं तो वह आने वाले समय में और भी बड़े खिताब के लिए दावेदारी पेश कर सकती हैं

Image Credit : instagram @alex.eala

प्यार और फिर शादी...लड़कियों को जीवनसाथी बनाने वाली 16 महिला क्रिकेटर्स

instagram
Read Now