अमर उजाला
Thu, 21 September 2023
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों में क्रिकेट का आगाज हो चुका है। गुरुवार को भारतीय महिला टीम का टी20 मैच मलयेशिया से जारी है
यह एक क्वार्टर फाइनल मैच है। शीर्ष वरीय होने के कारण भारत को सीधे नॉकआउट मैचों में प्रवेश मिला
भारतीय टीम मलयेशिया के खिलाफ मैच जीतती है तो उसे 24 सितंबर को सेमीफाइनल और 25 सितंबर को स्वर्ण पदक के लिए मैच खेलना होगा
हालांकि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को तब बड़ा झटका लगा, जब नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेलने का क्वार्टर फाइनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला
हरमनप्रीत न तो मलयेशिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और न ही सेमीफाइनल मैच खेल पाएंगी। वह सीधे फाइनल में उतरेंगी
दरअसल, हरमनप्रीत पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा है। आईसीसी ने हाल ही में भारत के बांग्लादेश दौरे पर उनके खिलाफ टाई रहे तीसरे वनडे मैच में उपकरणों का अपमान और मैच अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना को लेकर कार्रवाई की थी
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में आउट होने के बाद अंपायर के फैसले का विरोध करते हुए उन्होंने स्टंप्स गिरा दिए थे
फिर मैच के बाद उन्होंने अंपायरिंग को बेहद खराब बताया था और तंज करते हुए कहा था कि अंपायरों को पुरस्कार समारोह में टीमों के साथ खड़ा होना चाहिए
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना अपनी टीम के साथ चली गईं थी और हरमनप्रीत को बेहतर सलीका सीखने को कहा था
इसी वजह से आईसीसी ने उन पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया था और अब वह एशियाई खेलों के भारत के शुरुआती दो मैच यानी क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगी। इन दो मैचों में उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी करेंगी
वनडे विश्व कप में अंपायर भी होंगे मालामाल?