फुटबॉल मैच में दर्शकों की दरियादिली, मैदान में फेंके टेडी बियर, VIDEO

अमर उजाला

Mon, 27 February 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

सोमवार को तुर्किये के इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के दौरान एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला

Image Credit : सोशल मीडिया

इस्तांबुल में बेसिक्तास और एन्टाल्यासपोर के बीच क्लब फुटबॉल मैच खेला जा रहा था

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके बाद अचानकर दर्शक मैदान में टेडी बियर फेंकने लगे, ऐसे में पूरा मैदान काफी टेडी बियर से भर गया

Image Credit : सोशल मीडिया

भूकंप से प्रभावित बच्चों को दान करने के लिए दर्शकों ने ये टेडी बियर फेंके

Image Credit : सोशल मीडिया

मैच को चार मिनट 17 सेकेंड के बाद रोक दिया गया था, इससे यह दर्शाया गया कि तुर्किये और सीरिया में पहला भूकंप छह फरवरी को चार बजकर 17 मिनट पर आया था

Image Credit : सोशल मीडिया

इसके बाद फैंस स्टेडियम में खड़े हो गए और जिनके पास जो भी खिलौने थे उसे मैदान में फेंकने लगे

Image Credit : सोशल मीडिया

यह खिलौने तुर्किये और सीरिया में बच्चों को दान में दिया जाएगा, भूकंप में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी

Image Credit : सोशल मीडिया

इस दौरान फुटबॉल प्लेयर्स ने ताली बजाकर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया, बेसिक्तास ने इसका वीडिया शेयर फैंस को तहे दिल से धन्यवाद कहा

Image Credit : सोशल मीडिया

This browser does not support the video element.

इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं

Video Credit : सोशल मीडिया

खूबसूरती नहीं, इन उपलब्धियों ने मनिका को बनाया स्टार

सोशल मीडिया
Read Now