अमर उजाला
Thu, 27 March 2025
अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है। उसने अगले साल होने वाले फुटबॉल विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है
हालांकि, अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या 37 वर्षीय मेसी अपने छठे विश्व कप टूर्नामेंट में खेलेंगे? क्या वह लगातार दो विश्व कप जीतने के लिए चुनौती पेश करेंगे?
इस पर अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कोलोनी ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर वह वक्त रहते फैसला लेंगे क्योंकि इसमें अभी बहुत समय है।
स्कोलोनी ने कहा, 'हमें फिलहाल मौजूदा मैचों पर ध्यान देना चाहिए, नहीं तो हम पूरे साल एक ही बात के बारे में सोचते और बोलते रहेंगे।
स्कोलोनी ने कहा, 'हमें मेसी को फिलहाल अकेला छोड़ देना चाहिए, हम देखेंगे वह क्या फैसला लेते हैं। वह जब चाहे तब फैसला लें, कोई हड़बड़ी नहीं है।'
मंगलवार को विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के कुछ घंटों बाद अर्जेंटीना ने ब्राजील को विश्व कप क्वालिफाइंग में अब तक की सबसे बुरी 1-4 से शिकस्त दी।
अर्जेंटीना ने कुछ दिन पहले उरुग्वे को 1-0 से हराया था। इन दोनों ही मैच में मेसी नहीं खेले थे। आठ बार के बेलोन डिओर विजेता मेसी जांघ की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हैं।
कतर में 2022 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान अर्जेंटीना की कप्तानी करने वाले मेसी को चोट की चिंताओं के कारण इस सत्र में इंटर मियामी ने कई मैच से बाहर रखा है।
'खास होगा 2030 फीफा विश्व कप', पुर्तगाल को मेजबानी मिलने पर बोले रोनाल्डो