अमर उजाला
Fri, 24 February 2023
संदेश ने 2021 में इवांका पावलोवा से शादी की थी
संदेश भारतीय टीम में सेंटर बैक पोजिशन पर खेलते हैं
संदेश कुछ समय तक भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं
इवांका ने ही दोनों की शादी होने की पुष्टि की थी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट किया था
इसके कैप्शन में इवांका ने लिखा था- धन्यवाद, मेरे प्यार, हर दिन खुशी देने के लिए और साहस के लिए, आपके समर्थन और शक्ति के लिए, आत्मविश्वास और प्यार के लिए! आप मेरे पति हैं, परिवार की रक्षा करने वाले व्यक्ति हैं और मेरे हीरो हैं। आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए मैं आपकी आभारी हूं, जो कुछ भी आप हासिल करने में कामयाब रहे हैं और मैं हमेशा आपका समर्थन करूंगी। आई लव यू।
संदेश और इवांका की लव स्टोरी खास है, दोनों एक दूसरे के साथ क्यूट लगते हैं
पेशे से फोटोग्राफर इवांका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं
इवांका बेहद खूबसूरत हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
वहीं, संदेश ने भारत के लिए 47 मैच खेले हैं और चार गोल दागे हैं, वह भारतीय डिफेंस का अहम हिस्सा हैं
क्लब फुटबॉल में संदेश बेंगलुरु के लिए खेलते हैं
This browser does not support the video element.
संदेश और इवांका रोमांस करते हुए भी फोटो शेयर करते हैं, दोनों कई बार किस करते हुए भी तस्वीरें साझा करते हैं
मेसी की पत्नी या रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड, कौन ज्यादा खूबसूरत?