अमर उजाला
Tue, 23 July 2024
दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी अर्जेंटीना को लगातार तीसरा कोपा अमेरिका खिताब जीतने में मदद करने के बाद छुट्टी मना रहे हैं
पिछले तीन-चार साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जेंटीना की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले मेसी कथित तौर पर अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुजो के साथ फ्लोरिडा में छुट्टियां मना रहे हैं
एंटोनेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टी से कुछ तस्वीरें साझा कीं। इसमें वह मेसी के साथ रोमांटिक पल बिताती दिख रही हैं
मेसी और एंटोनेला के साथ इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और उनकी पत्नी सोफिया बाल्बी भी दिखीं
मेसी के पैर में एक पट्टी भी बंधा हुआ देखा जा सकता है। मेसी की अर्जेंटीना टीम ने कोलंबिया को हराकर कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था
मेसी, एंटोनेला, सुआरेज और सोफिया ने ग्रुप तस्वीर भी खिंचवाई और सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी
मेसी सुआरेज दोनों चोटों के कारण बुधवार को होने वाले मेजर लीग सॉकर ऑल-स्टार गेम में नहीं खेल पाएंगे। लीग और टीम ने सोमवार को इसकी घोषणा की
आखिरी मैच खेलने के बाद फूट-फूटकर रोए पेपे, रोनाल्डो के साथ वीडियो वायरल