पत्नी एंटोनेला के साथ रोमांटिक पल बिता रहे मेसी, सुआरेज-सोफिया भी हैं साथ

अमर उजाला

Tue, 23 July 2024

Image Credit : Antonela Rocuzzo Instagram

दुनिया के सबसे महान फुटबॉलरों में से एक लियोनेल मेसी अर्जेंटीना को लगातार तीसरा कोपा अमेरिका खिताब जीतने में मदद करने के बाद छुट्टी मना रहे हैं

Image Credit : Antonela Rocuzzo Instagram

पिछले तीन-चार साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्जेंटीना की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले मेसी कथित तौर पर अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुजो के साथ फ्लोरिडा में छुट्टियां मना रहे हैं

Image Credit : Antonela Rocuzzo Instagram

एंटोनेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टी से कुछ तस्वीरें साझा कीं। इसमें वह मेसी के साथ रोमांटिक पल बिताती दिख रही हैं

Image Credit : Antonela Rocuzzo Instagram

मेसी और एंटोनेला के साथ इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज और उनकी पत्नी सोफिया बाल्बी भी दिखीं

Image Credit : Antonela Rocuzzo Instagram

मेसी के पैर में एक पट्टी भी बंधा हुआ देखा जा सकता है। मेसी की अर्जेंटीना टीम ने कोलंबिया को हराकर कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था

Image Credit : Antonela Rocuzzo Instagram

मेसी, एंटोनेला, सुआरेज और सोफिया ने ग्रुप तस्वीर भी खिंचवाई और सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट दिखी

Image Credit : Antonela Rocuzzo Instagram

मेसी सुआरेज दोनों चोटों के कारण बुधवार को होने वाले मेजर लीग सॉकर ऑल-स्टार गेम में नहीं खेल पाएंगे। लीग और टीम ने सोमवार को इसकी घोषणा की

Image Credit : Instagram

आखिरी मैच खेलने के बाद फूट-फूटकर रोए पेपे, रोनाल्डो के साथ वीडियो वायरल

Twitter
Read Now