अमर उजाला
Fri, 1 March 2024
भारत के ओलंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा शुक्रवार को मशहूर बिजनसमैन रतन टाटा से मिलने पहुंचे
इस खास मुलाकात की तस्वीर नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा की
नीरज ने इस तस्वीर के साथ लिखा, "एक सच्चे प्रेरणा के स्रोत श्री रतन टाटा सर से मिलने का अवसर पाने के लिए आभारी हूँ"
नीरज को हाल ही में स्विट्जरलैंड के जंगफ्राउजोक में मशहूर ‘आइस पैलेस’ में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया था
इस दौरान चोपड़ा ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपना एक भाला भी दिया जिसे पट्टिका के साथ ही रखा गया
नीरज फिलहाल पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं। उम्मीद है कि इसमें वह देश के नाम एक और स्वर्ण पदक जीत सकते हैं
साइना नेहवाल को खाने में चाट और आइसक्रीम पसंद, लेकिन...