अमर उजाला
Thu, 17 August 2023
नेमार ने अल हिलाल क्लब के साथ दो साल के लिए करार किया है
दो साल के लिए नेमार का सैलरी पैकेज 300 मिलियन यूरो (करीब 2713 करोड़ रुपये) है
नेमार इससे पहले फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की ओर खेल रहे थे
नेमार को अल हिलाल की हर जीत पर बोनस में 80,000 यूरो (करीब 72 लाख रुपये) मिलेंगे
नेमार को सऊदी अरब में रहने के लिए 25 बेडरूम का घर दिया जाएगा
नेमार के घर में 40x10 मीटर का स्विमिंग पूल और तीन सॉना (saunas) बना होगा
नेमार के घर में एक ड्राइवर और पांच कर्मचारी हमेशा होंगे
नेमार के लिए प्राइवेट प्लेन उपलब्ध होगा, इसके अलावा अल हिलाल ने उन्हें बड़ी-बड़ी गाड़ियां देने का भी वादा किया है
नेमार सऊदी अरब में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, एस्टन मार्टिन डीबीएक्स, लेम्बोर्गिनी हुराकैन से चलेंगे
नेमार के अवकाश के दिनों के दौरान होटल, रेस्त्रां और विभिन्न सेवाओं के सभी बिल भुगतान के लिए क्लब मुख्यालय को भेजे जाएंगे
नेमार को सऊदी अरब को बढ़ावा देने वाले प्रत्येक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए 500,000 यूरो (करीब 4.5 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे
विक्की कौशल ने देखा मोहन बागान-ईस्ट बंगाल का मैच, सैम मानेकशॉ को किया याद