अमर उजाला
Mon, 21 August 2023
अनहत ने एशियाई जूनियर स्क्वॉश व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अंडर-17 वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया
पंद्रह साल की अनहत ने हांगकांग की इना क्वोंग को फाइनल में 3-1 से हराया
दिल्ली की इस बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी ने पिछली बार थाईलैंड में इस प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था
अनहत 2019 में मकाऊ में अंडर-13 आयुवर्ग में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं
पिछले साल अनहत ने 14 साल की उम्र में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था और इन खेलों में भाग लेने वालीं भारत की सबसे युवा एथलीट बनीं थी
Video: अमेरिका में चैंपियन बने मेसी, मैदान पर पत्नी ने लुटाया प्यार