अमर उजाला
Mon, 15 April 2024
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के बेटे मेटियो भी पिता के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं
इंटर मियामी की अंडर-9 टीम के लिए उनकी ओर से किए गए पांच गोल सोशल मीडिया पर छा गए हैं
मेटियो ने न सिर्फ पिता के अंदाज में फ्री किक लगाई बल्कि गोल करने के बाद फ्लाइंग किस करते हुए पिता के ही अंदाज में जश्न भी मनाया
वीडियो से जाहिर हो रहा है कि आठ वर्षीय मेटियो अपने साथियों और विरोधियों से प्रतिभा में काफी आगे लग रहे हैं
मेसी के बेटे मेटियो ने ये गोल अपने दम पर किए
मेसी अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं और इंटर मियामी की सीनियर टीम के लिए खेलते हैं
ब्राजील के फुटबॉलर काका की पत्नी ने नौ साल बाद बताया तलाक का कारण, जानकर चौंक जाएंगे