अमर उजाला
Sat, 2 March 2024
जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो चुकी है
तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में शामिल होने के लिए देश और विदेश के कई बड़े सितारे गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं
कई सेलेब्स अभी भी पहुंच रहे हैं। अंबानी फैमिली ने भी अपने मेहमानों के लिए खास VIP इंतजाम किए हैं
जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिली है
बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने कुछ घंटे पहले ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है
इस वीडियो में साइना ने वेन्यू की झलक दिखाई है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंबानी फैमिली ने अपने मेहमानों के रुकने के लिए खास इंतजाम कराए हैं
यहां गेस्ट के ठहरने के लिए अलग-अलग शानदार टेंट हाउस बनवाए गए हैं
अंबानी फैमिली ने अपने गेस्ट के लिए टेंट हाउस का पार्टीशन कर दो कमरे बनवाए हैं
बाहर की ओर बैठक बनाई गई है, जिसमें सोफा और कंर्फटेबल कुर्सी रखी गई हैं
वहीं अंदर रूम है, जिसमें मेहमानों के लिए किंग साइज बेड, लैम्प, स्टडी टेबल, फोन, टीवी और म्यूजिक सिस्टम जैसी सारी सुविधाएं दी गई हैं
इतना ही नहीं रूम का एक और पार्टीशन कर ड्रेसिंग रूम तैयार किया गया है
साइना नेहवाल ने टेंट हाउस के हर एक कोने में जाकर अंबानी फैमिली के खास इंतजामों की झलक दिखाई है
उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इनिशियल का लेबल लगा हुआ है। सभी मेहमानों को यह बैंड पहनाया गया है
This browser does not support the video element.
इस वीडियो को इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए ओलंपिक मेडलिस्ट ने लिखा, ‘परफेक्ट अंबानी वेडिंग
रतन टाटा से मिलने पहुंचे नीरज चोपड़ा, साझा की तस्वीर