अमर उजाला
Thu, 6 July 2023
लंदन में विंबलडन टूर्नामेंट के बीच ऑयल प्रोटेस्टर्स के कारण अब तक दो बार खेल रोकना पड़ा है
प्रदर्शनकारी सेंटर कोर्ट पर घुस आए और कचरा फैला दिया। एक अन्य प्रोटेस्टर ने कोर्ट पर खिंची लाइन मिटाने की कोशिश की
This browser does not support the video element.
इसके बाद सिक्योरिटी टीम ने एक बुजुर्ग प्रोटेस्टर को घसीटकर कोर्ट से बाहर निकाला
This browser does not support the video element.
जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को तीसरे दिन के खेल में दो बार बाधा डालने की कोशिश की
This browser does not support the video element.
बुजुर्ग प्रदर्शनकारी कोर्ट के पास ही जैकेट पहनकर बैठा था। मौका मिलते ही वह सेंटर कोर्ट पर आया और अपनी जैकेट निकाल दी
बुजुर्ग ने 'जस्ट स्टॉप ऑयल' लिखी टी-शर्ट अंदर पहन रखी थी। प्रदर्शनकारी कोर्ट पर पेपर का कचरा फैलाते हुए दौड़ने लगा, इतने में सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया
This browser does not support the video element.
सिक्योरिटी टीम प्रदर्शनकारी को घसीटकर मैदान से बाहर ले गई। मैदान को साफ किया गया
इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे ऐशेज क्रिकेट टेस्ट में भी प्रोटेस्टर्स घुस आए थे
इंग्लैंड में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप कर रहा है
इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं
जस्ट स्टॉप ऑयल के मुताबिक फॉसिल फ्यूल यानी जीवाश्म ईंधन क्लाइमेट के लिए अच्छा नहीं है
विंबलडन का फेडरर के लिए एक ट्वीट और याद आए रजनीकांत और धोनी