अमर उजाला
Fri, 11 October 2024
लाल बजरी (क्ले कोर्ट) के बादशाह 38 वर्षीय राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कह दिया है।
22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता अगले माह स्पेन के लिए मलागा में होने वाले डेविस कप के फाइनल में अंतिम बार कोर्ट पर उतरेंगे।
नडाल का पहला प्यार फुटबॉल रहा। इसका कारण उनके अंकल मिगुएल एंजेल थे, वह मैलोर्का, बार्सिलोना और स्पेनिश टीम से फुटबॉल खेल रहे थे।
नडाल अंडर-12 टूर्नामेंट जीतकर आए थे और उन्होंने टेनिस को चुनकर फुटबॉल को छोड़ दिया। ब्राजील के रोनाल्डो उनके प्रिय खिलाड़ी रहे हैं।
नडाल को अंकल की वजह से उन्हें रोनाल्डो के साथ फोटो खिचाने का भी मौका मिला।
राफेल नडाल के एक और अंकल टोनी नडाल ने उन्हें टेनिस का प्रशिक्षण देना शुरू किया। टोनी ने ही उन्हें जबरदस्ती दाएं हाथ से बाएं हाथ का खिलाड़ी बनाया।
टोनी का मानना था कि बाएं हाथ से खेलने में राफेल को फायदा मिलेगा। टोनी पांच वर्ष की उम्र से ही राफेल से दूसरों के मुकाबले कोर्ट पर अतिरिक्त मेहनत कराते थे।
यह इतनी ज्यादा होती थी कि कई बार राफेल घर जाकर अपनी मां के गले लगकर रोते थे।
टोनी की वजह से नडाल का फोरहैंड उनका सबसे मजबूत पक्ष बना।
क्रिकेट की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें