अमर उजाला
Tue, 14 January 2025
दो बार की विजेता जापान की नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को हराने में व्यस्त थीं।
बावजूद इसके उन्हें आग से प्रभावित कैलिफोर्निया स्थित अपने घर से डेढ़ वर्ष की बेटी शाई के जन्म प्रमाणपत्र को सुरक्षित निकलवाना याद रहा।
गार्सिया को पहले दौर में 6-3, 3-6, 6-3 से हराने के बाद नाओमी ने इसको लेकर बयान भी दिया
उन्होंने कहा कि उन्हें पता लगा कि आग उनके घर से सिर्फ तीन ब्लाक दूर तक पहुंच गई है
ऐसे में उन्होंने जुलाई, 2023 में जन्मी अपनी बेटी के जन्म प्रमाणपत्र को वहां से निकलवाना उचित समझा।
पूर्व विश्व नंबर एक और चार ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं वह लंबे समय से लॉस एंजिलस में रह रही हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम है कि इस आग ने कितना नुकसान किया है।
सदी के महान टेनिस खिलाड़ियों में क्यों शामिल हैं राफेल नडाल? यहां देखें उपलब्धियां