अमर उजाला
Fri, 11 October 2024
लाल बजरी (क्ले कोर्ट) के बादशाह 38 वर्षीय राफेल नडाल ने टेनिस को अलविदा कह दिया है।
22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता अगले माह स्पेन के लिए मलागा में होने वाले डेविस कप के फाइनल में अंतिम बार कोर्ट पर उतरेंगे।
नडाल 209 सप्ताह तक एकल में विश्व नंबर एक की कुर्सी पर जमे रहे, पांच वर्ष का समापन उन्होंने नंबर एक रहकर किया
क्ले कोर्ट पर वह लगातार 81 मैच जीत चुके हैं, ओपन दौर में किसी भी सतह पर लगातार इतने मैच उनके अलावा किसी खिलाड़ी ने नहीं जीते हैं
फ्रेंच ओपन में वह अपने करिअर में सिर्फ चार बार हारे हैं और उन्हें 112 बार जीत मिली है
2008 के विंबलडन फाइनल में उनकी फेडरर के खिलाफ पांच सेटों में जीत को टेनिस इतिहास के सर्वश्रेष्ठ मैचों में एक गिना जाता है
02 ओलंपिक स्वर्ण पदक भी जीते हैं नडाल ने, 2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने एकल का स्वर्ण और रियो ओलंपिक में युगल का स्वर्ण जीता था
92 कुल एटीपी खिताब जीते हैं नडाल ने, इनमें 63 खिताब उन्होंने क्ले कोर्ट पर जीते हैं
04 बार वह अपने देश को डेविस कप भी जिता चुके हैं
फुटबॉल से प्यार करने वाले राफेल नडाल कैसे बने टेनिस खिलाड़ी? पढ़ें कहानी