पहलवान विनेश फोगाट के घुटने की सर्जरी सफल, देखें तस्वीरें

अमर उजाला

Fri, 18 August 2023

Image Credit : सोशल मीडिया

शीर्ष भारतीय पहलवान और विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता विनेश फोगाट के चोटिल घुटने की सफल सर्जरी हुई है

Image Credit : सोशल मीडिया

घुटने में लगी चोट की वजह से ही विनेश को चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले आगामी एशियाई खेलों से बाहर होना पड़ा

Image Credit : सोशल मीडिया

विनेश ने अपने डॉक्टरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और मजबूती से वापसी करने का प्रण लिया

Image Credit : सोशल मीडिया
विनेश ने डॉक्टर्स के लिए लिखा- आप सभी परेशानियों के बावजूद मेरे साथ खड़े रहे। भगवान में मेरी आस्था की तरह, आप में भी मेरी आस्था मापने योग्य नहीं है। आप मेरे लिए सिर्फ डॉक्टर नहीं जीवन की सलाह लेने वाले व्यक्ति हैं
Image Credit : सोशल मीडिया

विनेश ने लिखा- आपके साथ हर बातचीत मुझे आत्मविश्वास, आशा और स्पष्टता देती है। मैं आपको हर बात के लिए धन्यवाद देती हूं सर

Image Credit : सोशल मीडिया

विनेश ने लिखा- मुझे यकीन है कि मैं पहले से भी अधिक मजबूती से वापसी करूंगी और इस अवधि को आगे में मिलने वाली कामयाबी के लिए एक छोटी सी सीढ़ी के रूप में देखूंगी

Image Credit : सोशल मीडिया

विनेश ने मंगलवार को चीन के हांगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया था। इस स्टार पहलवान को ट्रायल में भी छूट दीग ई थी

Image Credit : सोशल मीडिया

हालांकि, खेलों से ठीक पहले विनेश ने सभी कौ चौंकाते हुए घुटने में चोट की जानकारी दी और खुलासा किया कि वह 17 अगस्त को मुंबई में घुटने की सर्जरी कराएंगी

Image Credit : सोशल मीडिया

विनेश को 13 अगस्त को ट्रेनिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी। स्कैन और जांच के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी 

Image Credit : सोशल मीडिया

विनेश ने यह भी कहा कि वह जल्द से जल्द मैट पर वापसी करना चाहती हैं और पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपनी तैयारी शुरू करना चाहती हैं

Image Credit : सोशल मीडिया

पिछले महीने विनेश ने बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज 2023 से नाम वापस ले लिया था, अब एशियन गेम्स में विनेश की जगह अंतिम पंघल जाएंगी

Image Credit : सोशल मीडिया

प्राइवेट जेट-लग्जरी गाड़ियां सहित फ्री में नेमार को मिलेंगी ये सुविधाएं

AlHilal Saudi Club/X
Read Now