अमर उजाला
Sat, 9 September 2023
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सीना इन दोनों भारत के दौरे पर हैं। वह डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार स्पेक्टेकल 2023 इवेंट के तहत हैदराबाद आए हुए हैं
इस दौरे पर उन्होंने कई खास लोगों से मुलाकात की। इनमें एक्टर कार्ती शिवकुमार जैसे फिल्मस्टार शामिल हैं
This browser does not support the video element.
खली कहते हैं- चक दे फट्टे...नप दे गिल्ली, शाम को बॉम्बे, सुबह को दिल्ली..फिर यही लाइन जॉन सीना भी दोहराते हैं
जॉन सीना ने हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी की है। उनकी वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं
जॉन सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। रेसलिंग के अलावा वह कई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं
जॉन सीजन की हिट फिल्मों में सुसाइड स्क्वॉड, फास्ट एंड फ्यूरियस जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं
जॉन सीना के अलावा नताल्या और मैट रिडल भी खली के साथ नजर आए
This browser does not support the video element.
खली ने नताल्या के साथ भी वीडियो शेयर किया और लिखा- अपनी पुरानी दोस्त के साथ समय बिताकर अच्छा लगा
आचरेकर से लेकर गोपीचंद तक, ये हैं देश के सर्वश्रेष्ठ कोच