अमर उजाला
Tue, 13 May 2025
यदि आप भी Apple के फैन हैं और नए iPhone लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने iPhone को महंगा करने की प्लानिंग कर रही है, हालांकि कंपनी इसे अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए टैरिफ से जोड़ना नहीं चाहती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एपल के अधिकतर प्रोडक्ट चीन में ही असेंबल होते हैं।
चीन पर लगाए गए टैरिफ को कम करने के बाद प्री मार्केट ट्रेडिंग में कंपनी के शेयर्स में 7% का इजाफा देखा गया, हालांकि इस छूट के बाद भी अमेरिका में चीन से आने वाले प्रोडक्ट पर 30% शुल्क लगेगा।
वैसे राहत की खबर यह है कि कंपनी मौजूदा iPhone की कीमतों में इजाफा नहीं करने जा रहा है।
कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज की कीमतें iPhone 16 सीरीज की कीमतों के मुकाबले अधिक होंगी।
एपल ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अप्रैल से जून तिमाही के दौरान टैरिफ के चलते कंपनी पर लगभग 900 मिलियन डॉलर (करीब 7,500 करोड़ रुपये) का अतिरिक्त बोझ पड़ने की उम्मीद है।
कंपनी ने यह भी बताया कि इस अवधि में अमेरिका में बिकने वाले iPhone का बड़ा हिस्सा वह भारत से मंगवाएगी, ताकि चीन से आयात पर लगने वाले टैरिफ के प्रभाव को कम किया जा सके।
iPhone 17: फोन में क्या-क्या मिलेगा, जानें सारे फीचर्स