अमर उजाला
Mon, 25 November 2024
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि किसी कंपनी को अपने प्रोडक्ट पर से बैन हटवाने के लिए 800 करोड़ से अधिक रु. खर्च करने पड़े हैं।
हम किसी छोटी कंपनी नहीं बल्कि Apple की बात कर रहे हैं।
इंडोनेशिया की सरकार ने एपल के नए आईफोन, आईफोन 16 पर बैन लगा दिया था
जिसके बाद एपल को इंडोनेशिया में 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 8,43,05,75,000 करोड़ रुपये का खर्च करना पड़ा।
इंडोनेशिया ने Apple Watch Series 10 पर भी बैन लगाया था।
दरअसल इंडोनेशियाई उद्योग मंत्रालय के मुताबिक कोई भी कंपनी लोकल प्रोडक्शन के बिना वहां अपने सामान नहीं बेच सकती है।
देश में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स में 40% स्थानीय सामग्री की अनिवार्यता को पूरा नहीं करने के बाद ही बिक्री शुरू होगी।
यह निवेश पूरा नहीं करने के बाद ही सरकार ने नए आईफोन पर बैन लगाया था।
अब निवेश के बाद बैन को हटा दिया गया है और अब वहां आईफोन 16 के साथ एपल वॉच सीरीज 10 की बिक्री शुरू हो गई है।
AirPods 4 UnBoxing: कैसा है एपल का सस्ता एयरपॉड