अमर उजाला
Fri, 17 January 2025
वैसे तो एपल वॉच ने कई लोगों को नया जीवन दिया है, लेकिन आपको क्या आप जानते हैं कि एपल के सीईओ टिम कुक के पिता की जान भी एपल वॉच ने ही बचाई थी।
टिम कुक ने हाल ही में “टेबल मैनर्स विद जेसी और लेनी वेयर” पॉडकास्ट में इसकी जानकारी दी।
इसी दौरान उन्होंने बताया कि जब मेरे पिता जीवित थे, वह घर में गिर गए थे। वह अकेले रहते थे।
एपल वॉच ने उनके गिरने का पता लगाकर परिवार और इमरजेंसी सर्विस को सूचना भेजी।
इमरजेंसी सेवाओं ने घर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और यह अच्छा था कि उन्होंने ऐसा किया क्योंकि मेरे पिता बेहोश थे।
जब इंटरव्यूअर ने पूछा, “क्या उन्हें आप पर गर्व हुआ?” कुक ने हंसते हुए जवाब दिया, “नहीं, वह दरवाजे पर ज्यादा फोकस कर रहे थे।
कुक ने इंटरव्यू में बताया कि वह 14 साल की उम्र में बर्गर बनाने का काम करते थे और 11 साल की उम्र में अखबार बांटते थे।
इस चश्मे में क्या है खास, राम मंदिर पहनकर गया युवक हुआ गिरफ्तार