Apple Watch Series 10 vs 9: किसे खरीदना होगा फायदे का सौदा

अमर उजाला

Mon, 16 September 2024

Image Credit : Apple

एपल ने कुछ दिन पहले ही Watch Series 10 को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि आपको Watch Series 10 खरीदना चाहिए या Watch Series 9

Image Credit : Apple

Design

नई वॉच के साथ पतला केस, बड़ी डिस्प्ले और टाइटेनियम बॉडी मिलेगी। वॉच 9 के साथ सेरेमिक और सफायर क्रिस्टल बैक है।

Image Credit : Apple

Display

Series 9, 41mm और 45mm दो साइज में 1.69 इंच और 1.89 इंच की साइज में उपलब्ध है।

Image Credit : Apple

जबकि Series 10, 42mm और 46mm की साइज में 1.89 इंच और 2.04 इंच की स्क्रीन साइज में उपलब्ध है।

Image Credit : Apple

Hardware

Series 10 में फास्ट S10 चिपसेट है, जबकि Series 9 में S9 है जो कि नए के मुकाबले थोड़ा स्लो है। दोनों वॉच में बॉडी टेंपरेचर सेंसर है।

Image Credit : Apple

नई वॉच के माइक्रोफोन के साथ वॉयस आईसोलेशन मिलता है और पहले के मुकाबले बढ़िया स्पीकर मिलता है।

Image Credit : Apple

Watch Series 9 के साथ फास्ट चार्जिंग नहीं है, जबकि नई वॉच के साथ फास्ट चार्जिंग है। यह 30 मिनट में 0-80 चार्ज हो सकेगी।

Image Credit : Apple

कुल मिलाकर देखें तो नई वॉच ही आपको खरीदनी चाहिए, क्योंकि इसमें कई सारे फीचर्स मिलेंगे और एपल ने Watch Series 9 को बंद भी कर दिया है।

Image Credit : Apple

50,000 से कम दाम में ये हैं पांच स्मार्टफोन

Samsung
Read Now