अमर उजाला
Mon, 16 September 2024
एपल ने कुछ दिन पहले ही Watch Series 10 को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि आपको Watch Series 10 खरीदना चाहिए या Watch Series 9
Series 9, 41mm और 45mm दो साइज में 1.69 इंच और 1.89 इंच की साइज में उपलब्ध है।
जबकि Series 10, 42mm और 46mm की साइज में 1.89 इंच और 2.04 इंच की स्क्रीन साइज में उपलब्ध है।
Series 10 में फास्ट S10 चिपसेट है, जबकि Series 9 में S9 है जो कि नए के मुकाबले थोड़ा स्लो है। दोनों वॉच में बॉडी टेंपरेचर सेंसर है।
नई वॉच के माइक्रोफोन के साथ वॉयस आईसोलेशन मिलता है और पहले के मुकाबले बढ़िया स्पीकर मिलता है।
Watch Series 9 के साथ फास्ट चार्जिंग नहीं है, जबकि नई वॉच के साथ फास्ट चार्जिंग है। यह 30 मिनट में 0-80 चार्ज हो सकेगी।
कुल मिलाकर देखें तो नई वॉच ही आपको खरीदनी चाहिए, क्योंकि इसमें कई सारे फीचर्स मिलेंगे और एपल ने Watch Series 9 को बंद भी कर दिया है।
50,000 से कम दाम में ये हैं पांच स्मार्टफोन