अमर उजाला
Mon, 25 November 2024
एपल ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है और अब तैयारी iPhone 17 सीरीज को लेकर हो रही है।
iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग अगले साल होने वाली है, हालांकि एपल ने अभी तक इस पर कुछ नहीं कहा है
लेकिन iPhone 17 सीरीज को लेकर लीक्स रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं।
नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि iPhone 17 Pro के लिए एपल ने एक एक्सक्लूसिव फीचर रखा है।
कहा जा रहा है कि iPhone 17 Pro को 5x टेलीफोटो लेंस के साथ पेश किया जाएगा जो कि पहले iPhone 16 Pro के साथ मिलने वाला था।
एक कोरियन साइट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 17 Pro और Max को 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसके लिए एपल और LG Innotek के साथ करीब 2 करोड़ रुपये का सौदा भी हुआ है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक एपल अगले साल लॉन्च होने वाले फोन में अंडर डिस्प्ले फेस आईडी भी देगा।
इसके अलावा अगले साल iPhone 17 Air के तौर पर एक नया फोन पेश किया जाएगा।
iPhone से बैन हटाने के लिए एपल ने निवेश किए 843 करोड़