अमर उजाला
Mon, 24 March 2025
एपल अपने आने वाले डिवाइसेज में कई बड़े बदलाव करने की योजना बना रहा है।
कैमरा-इनेबल्ड Apple Watch की चर्चा तो थी ही और अब अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक भविष्य के AirPods में भी कैमरा शामिल हो सकता है।
Apple अपने AirPods में इन्फ्रारेड कैमरे जोड़ने पर काम कर रहा है, जो AI को अधिक डेटा प्रदान करके यूजर को एक व्यक्तिगत और स्मार्ट ऑडियो अनुभव देगा।
Apple पारंपरिक कैमरों के बजाय इन्फ्रारेड सेंसर का उपयोग करने की योजना बना रहा है। ये वही तकनीक है जो iPhone के Face ID में देखी जाती है।
इन्फ्रारेड कैमरा आसपास के वातावरण का विश्लेषण करके AI को अधिक स्मार्ट बना सकता है।
इन्फ्रारेड कैमरा आसपास के वातावरण का विश्लेषण करके AI को अधिक स्मार्ट बना सकता है।
अगर कोई यूजर वीडियो देखते समय अपना सिर घुमाएगा, तो ध्वनि भी उसी दिशा में शिफ्ट होगी, जिससे एक इमर्सिव अनुभव मिलेगा।
यूजर बिना AirPods को छुए ही हाथ के इशारों से म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल कर सकते हैं, कॉल रिसीव कर सकते हैं या AR इंटरफेस को नेविगेट कर सकते हैं।
2026 से 2027 के बीच कैमरा-सक्षम AirPods का मास प्रोडक्शन शुरू हो सकता है हालांकि, Apple ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इस देश में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स, देखें टॉप-10 की लिस्ट