अमर उजाला
Fri, 11 April 2025
एपल ने आधिकारिक तौर पर अपने आगामी फ्लैगशिप iPhone 17 को लेकर कोई जानकारी तो नहीं दी है लेकिन लीक्स रिपोर्ट में कुछ फीचर्स सामने आए हैं।
iPhone 17 में बड़ा और शानदार 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
नई anti-reflective coating के साथ स्क्रीन पर रौशनी या धूप में भी क्लियर विज़िबिलिटी मिलेगी।
iPhone 17 में 120Hz का ProMotion डिस्प्ले मिलेगा, जिससे स्क्रीन की स्मूदनेस और responsiveness पहले से बेहतर होगी।
iPhone 17 में नई Apple Intelligence तकनीक को जोड़ा गया है, जो AI आधारित फीचर्स को और अधिक स्मार्ट बनाएगी।
सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, साथ ही ड्यूल-लेंस रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।
AirPods में भी मिलेगा कैमरा, एपल कर रहा बड़ी तैयारी