अमर उजाला
Sun, 21 September 2025
भारत में 22 सितंबर से GST 2.0 के तहत नया जीएसटी स्लैब लागू हो रहा है। इससे कई सेक्टर जैसे कार और रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कटौती का फायदा मिलने लगेगा।
हालांकि, लेकिन टेक सेक्टर में खरीदारों के लिए यह राहत भरी खबर नहीं है। स्मार्टफोन और लैपटॉप्स पर अब तक 18% जीएसटी लगता रहा है।
GST 2.0 में भी इस दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी 22 सितंबर के बाद इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में कोई गिरावट नहीं आएगी।
GST काउंसिल ने स्मार्टफोन और लैपटॉप को नई रियायती दरों से बाहर रखा है। इन्हें "नॉन-एसेंशियल" कैटेगरी में रखा गया है।
हालांकि, कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर टैक्स कटौती की गई है। इनमें बड़े LED टीवी, एयर कंडीशनर और डिशवॉशर शामिल हैं। इनपर आब 28% की जगह केवल 18% जीएसटी लगेगा।
नई iPhone 17 सीरीज भारत में लॉन्च हो चुकी है। लेकिन यहां किसी तरह की टैक्स छूट नहीं मिलेगी। उल्टा कीमतें और ज्यादा बढ़ गई हैं।
अमेरिका iPhone भेजने में भारत ने चीन को छोड़ा पीछे, दिखा 76% का इजाफा